10वीं शताब्दी के आसपास प्राचीन फारस में हील्स की शुरुआत हुई थी. फारसी घुड़सवार सेना के सैनिक अपने पैरों को रकाब में मजबूती से टिकाने के लिए ऊंची एड़ी वाले जूते पहना करते थे.
1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान ऊंची एड़ी वाले जूतों को पुरुषों ने पहनना बंद कर दिया. हील्स को दिखावटी और कैजुअल मानते हुए पुरुषों ने इन्हें पहनने से इंकार कर दिया.