शादी के बंधन में बंधीं Selena Gomez, शेयर की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की है.

सेलेना गोमेज ने 27 सितंबर को म्यूजिक प्रोड्यूसर-सॉन्ग राइटर बेनी ब्लैंको संग शादी रचाई है.

तस्वीरों में सेलेना अपना वेडिंग आउटफिट और रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दुल्हन के आउटफिट में सेलेना बेहद ही खूबसूरत लगी रहीं थीं.

तस्वीरों में सेलेना अपने पति बेनी संग कोजी होती दिख रही हैं. उन्होंने हाथों में फूल लिया हुआ है.

सेलेना ने अपनी शादी में स्लीवलेस व्हाइट गाउन पहना था. जिसके साथ उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए थे.

उन्होंने मिनिमल मेकअप वियर किया था. वो अपनी शादी में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

एक तस्वीर में सेलेना अपने पति बेनी को किस करते हुए भी नजर आ रही हैं.

वहीं, बेनी ने ब्लैक टक्सिडो वियर किया था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट कैरी की थी. इस लुक में बेनी काफी हैंडसम लग रहे थे.

फैंस सेलेना की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि सेलेना और बेनी ने पिछले साल सगाई की थी.