साल 2025 में PM Modi ने किन-किन देशों का किया दौरा? जानिए यहां 

भारत ने इस साल कई ऊंचाइयों को हासिल किया है. इसका श्रेय इस देश के कुशल नेतृत्व को जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर एक नए आयाम पर पहुंचाया है.  

दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर, भारत की विशेषताओं से अवगत कराना और अपने साथ साझेदारी और सहयोग करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. 

आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस साल कितने देशों का और कब-कब दौरा किया.

पीएम मोदी ने इस साल 20 देशों का दौरा किया है. इस साल अपने विदेश दौरे की शुरुआत उन्होंने फ्रांस और अमेरिका से की. पीएम मोदी लगभग 38 दिन विदेश दौरे पर रहे.

पीएम मोदी ने लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में अमेरिका और फ्रांस का दौरा किया. 10 से लेकर 14 फरवरी 2025 तक पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर थे.

पीएम मोदी 11 और 12 मार्च 2025 तक मॉरीशस के दौरे पर थे. इसके बाद तीन से लेकर छह अप्रैल 2025 तक पीएम थाईलैंड और श्रीलंका के दौरे पर रहे.

22 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब की यात्रा की थी. प्रधानमंत्री ने 15 जून से लेकर 19 जून 2025 तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा किया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया.

23 जुलाई से लेकर 26 जुलाई 2025 के बीच पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर पहुंचे. फिर 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2025 तक उन्होंने जापान और चीन का दौरा किया. 11 और 12 नवंबर 2025 को पीएम मोदी भूटान में मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने 21 से लेकर 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया.

इस साल के आखिरी विदेश दौरे पर पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान पहुंचे. पीएम मोदी ने इन देशों का दौरा 15 से लेकर 18 दिसंबर तक किया.