राजस्थान के खिलाफ आखिरी IPL मैच खेलेंगे एमएस धोनी! ऐसे फटाफट बुक करें टिकट
IPl 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.
अब ये दोनों ही टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आपस में भिड़ने वाली हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी का ये दिल्ली में आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. ऐसे में फैंस इस मोमेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे.
ऐसे में आइए हम आपको बताते हं कि आप चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की टिकट कहां ये और कैसे बुक कर सकते हैं...
इसके लिए आप CSK की आधिकारिक वेबसाइट chennaisuperkings.com पर जाएं.
अब होमपेज पर 'बुकिंग' या 'टिकट' टैब पर क्लिक करें. फिर 20 मई को होने वाले CSK बनाम RR मैच को चुनें.
इसके बाद स्टेडियम के लेआउट पर सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटिंग कैटेगरी चुनें.
टिकटों की संख्या और अपनी पसंदीदा कैटेगरी चुनने के बाद, उन्हें कार्ट में शामिल करें.
इसे जारी रखने के लिए आपको Zomato District ऐप पर लॉग इन करने या अकाउंट बनाने के लिए कहा जा सकता है. अब टिकट की कीमत का भुगतान करें.
टिकट की कीमत जमा करने के बाद, आपको स्टेडियम में एंट्री के लिए अपने ई-टिकट और क्यूआर कोड के साथ एक पुष्टिकरण ईमेल और एसएमएस प्राप्त होगा.