इंसान की मुस्कान असली है या नकली? आंख और चेहरा देख तुरंत करें पता

माना जाता है कि इंसान की स्माइल ही उसके चेहरे की खुबसूरती को बढ़ाती है. हंसी-खुशी के माहौल में चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहती है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी टेंशन छिपाने के लिए भी नकली हंसी हंसते हैं. 

कुछ लोग दूसरों की कामयाबी सुनकर भी अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान बनाए रखते हैं. 

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप असली और नकली मुस्कान में फर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं...

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि इंसान की मुस्कान असली है, तो उसकी आंखें ध्यान से देखें. 

जब व्यक्ति दिल से मुस्कुराता है, तो उसके गाल ऊपर की ओर उठ जाते हैं. इसके अलावा उसकी आंखों के बाहरी कोनों पर और माथे पर झुर्रियां दिखाई देती हैं. 

वहीं, जब कोई नकली हंसी हंसता है, तो उसकी आंखों में कोई मूवमेंट नहीं होती और वो मुस्कुराने के लिए केवल अपने होंठों का इस्तेमाल करता है.

जो व्यक्ति अपने तनाव छिपाने के लिए झूठी हंसी हंसता है, तो मुस्कुराते समय उसके होंठ ऊपर की ओर नहीं उठते, बल्कि बगल की ओर खिंचे हुए नजर आते हैं. 

बनावटी हंसी हंसने वाले लोग तभी तक हंसते हैं, जब आप उनकी तरफ देख रहे होते हैं. जैसे ही आप उससे नजर हटाते हैं, उसकी मुस्कान तुरंत गायब हो जाती है.

जब व्यक्ति दिल से मुस्कुराता है, तो उसकी आवाज थोड़ी नरम और धीमी हो जाती है. वहीं नकली मुस्कान वाले व्यक्ति की आवाज में यह नरमी नहीं होती.