फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, संक्रमण से बचने के लिए फॉलो करें ये गाइडलाइन

दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाला कोरोना एक बार फिर लौट आया है. भारत में भी इस वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

ऐसे में लोगों से ये अपील की जा रही कि वो सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो करें.

इससे आप खुद के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं...

सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनें. विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को ध्यान देना चाहिए. इससे आप वायरस से बचे रहेंगे.

जब भी बाहर से आएं, तो अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइज़र से साफ करें. इससे संक्रमण नहीं फैलता है.

ऑफिस, मार्केट, रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ये आदत आपको कोरोना से बचा सकती है.

खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण को नजरअंदाज करने से बचें. घर पर आराम करें और डॉक्टर से सलाह लें. इसके अलावा खुद को आइसोलेट भी रखें.

जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगा है, वो जरूरी लगवाएं. बच्चों को भी टीका लगवाएं. इससे संक्रमण को रोका जा सकता है.

ये 5 गाइडलाइंस फॉलो करने से संक्रमण से बचा जा सकता है.