Human Metapneumovirus: कोरोना के बाद आ रहा खतरनाक वायरस, तेजी से फैल रहा

कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से जूझ रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि देश में वायरस तेजी से फैल रहा है. कुछ लोगों ने दावा किया है कि अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियोज में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड सहित कई वायरस फैल रहे हैं. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएमपीवी मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है. 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं.

X पर एसएआरएस-सीओवी-2 हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है. चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों का सामना कर रहा है, जिससे अस्पतालों और श्मशानों पर बोझ बढ़ गया है. 

अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है. बच्चों में निमोनिया बढ़ रहा है और 'व्हाइट लंग' के मामले भी सामने आ रहे हैं.

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीनी सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, 14 वर्ष और उससे कम आयु के मामलों में एचएमपीवी की पॉजिटिव दर में हाल ही में वृद्धि हुई है. एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, वृद्ध और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ होना शामिल हैं.

CCTV की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग यूआन अस्पताल, के मुख्य चिकित्सक ली तोंगजेंग ने कहा कि एचएमपीवी 2 लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है और लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है.

इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. विशेषज्ञ एचएमपीवी के लिए एंटीवायरल का उपयोग करने से भी मना कर रहे हैं. 

नेशनल बिजनेस डेली के साक्षात्कार में शंघाई के अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ ने लोगों को मानव मेटान्यूमोवायरस से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं का आंख बंद कर उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी. 

फिलहाल, इसका कोई टीका नहीं है. इसका लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे ही है. साल 2023 में नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और चीन में एचएमपीवी का पता चला था.