T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए इन 4 खिलाड़ियों के नाम, लिस्ट में पाक क्रिकेटर भी शामिल
इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया, जिसमें भारत ने खिताब अपने नाम किया था.
वहीं, अब साल खत्म होने से पहले ICC ने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं.
इस लिस्ट में भारत के अर्शदीप सिंह, पाकिस्तान के बाबर आजम, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का नाम शामिल है.
इन चारों खिलाड़ियों के बीच क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब की वोटिंग जारी है.
पाकिस्तान से कप्तान बाबर आजम ने इस साल 738 रन बनाए. उन्होंने 24 मैचों में 6 अर्धशतक जड़े. आयरलैंड दौरे पर 75 रन की पारी में उनका स्ट्राइक रेट 178.57 था.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इस साल टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेरा. उन्होंने 15 मैचों में 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने इस साल अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई.
उन्होंने 2024 में 146.54 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए और 22.25 की गेंदबाजी औसत से 24 विकेट लिए.
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस साल अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने साल 2024 में 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट लिए.