दुनिया का वो कौन सा देश है, जहां 76 दिन नहीं होती रात, जल्दी बताओ नाम

सुबह होते ही सूरज का निकलना और रात होते ही उसका ढल जाना. यही है पृथ्वी की आम दिनचर्या.

लेकिन क्या हो जब दिन-रात सूरज ही आसमान में चमकता रहे. 

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां लगातार 76 दिन तक सूरज नहीं डूबता है.

आइए जानते हैं इस बारे में.

Norway में गर्मियों के समय लगातार 76 दिन तक सूरज नहीं डूबता — इसे  "midnight" कहते हैं, जहां रात के 12 बजे भी उजाला होता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.