WhatsApp पर चुटकियों में बदलें फॉन्ट साइज, इन ट्रिक्स से मिलेगा नया लुक

आज दुनिया की बड़ी आबादी WhatsApp चला रही है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाती रहती है.

आइए आपको बताते है कैसे आप अपने WhatsApp का फॉन्ट साइज चेंज कर सकते हैं. इससे ऐप को नया लुक मिल जाएगा.

आइए आपको बताते हैं WhatsApp का फॉन्ट साइज कैसे चेंज करें. 

इसके लिए पहले वॉट्सऐप खोलें. ऐप के कॉर्नर पर बने तीन लाइन पर क्लिक करें. 

फॉन्ट ऑप्शन का आप जो विकल्प चुनना चाहते हैं चुनें. इसके बाद ओके ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद WhatsApp फॉन्ट बदल जाएगा. इससे WhatsApp को नया लुक मिलेगा.