IRCTC का खास टूर पैकेज, 12 दिन में 7 ज्योतिर्लिंगों का करें दर्शन

अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो रेलवे आपके लिए एक बढ़िया मौका लेकर आया है.

रेलवे IRCTC के जरिए विशेष 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' से सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा.

यह ट्रेन उत्तराखंड के योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी और 12 दिनों में आपको कई पवित्र जगहों की सैर कराएगी.

इस पैकेज के जरिए महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारकाधीश, भेंट द्वारका, त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी, कालाराम मंदिर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे.

इस ट्रेन में स्लीपर, 3AC और 2AC कोच की सुविधा होगी. जिसका किराया क्लास के हिसाब से अलग-अलग होगा

यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि शाकाहारी भोजन और बसों से घूमने और होटलों में रुकने का इंतजाम IRCTC ही करेगा.

इस पैकेज की बुकिंग "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर की जाएगी ऐसे में यात्री IRCTC कार्यालय या ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं.

इसके अलावा, इस यात्रा पैकेज में सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है.