ट्रेन से यात्रा के दौरान एक बार में कितान सामान ले जा सकते हैं? जानिए 

भारत में रेल का सफर सबसे लोकप्रिय माना जाता है, प्रतिदिन ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं. 

रेलवे के बारे में कुछ ऐसी अहम बातें भी हैं जो बेहद कम लोगों को पता हैं. 

रेल से सफर के दौरान एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है, क्या आपको इस बात की जानकारी है?

आप ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं इसको लेकर रेलवे ने नियम बनाया है. 

एक शख्स किसी भी ट्रेन में 40 किलो से 70 किलो तक सामान कैरी कर सकता है. 

रेलवे नियमानुसार स्लीपर टिकट पर यात्री 40KG तक का सामान ले जा सकता है. 

कोई भी यात्री एसी टिकट पर 70 kg तक कैरी कर सकता है. 

जब भी आप ट्रेन से यात्रा करें तो ये ध्यान रखें कि कहीं आपका सामान तय मानक से ज्यादा तो नहीं है.

अगर आप मानक से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा.