पाकिस्तानी झंडे से काफी मिलता-जुलता है तुर्किए का झंडा, जानिए क्या है वजह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.

इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला किया.

हालांकि, भारत ने पाकिस्तान की सभी नापाक हरकतों को नाकाम कर दिया. हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है.

बता दें कि इस युद्ध में चीन के अलावा तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान क समर्थन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन हमले कराने में मदद की थी.

जिसके बाद अब देशभर में तुर्किए का विरोध हो रहा है. हर तरफ बॉयकॉट तुर्किए का ट्रेंड चल रहा है.

इस बीच लोग पाकिस्तान और तुर्किए के बीच गहरी और पुरानी दोस्ती का भी जिक्र कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों देशों का झंडा भी काफी मिलता-जुलता है. आइए जानते हैं वजह.

पाकिस्तान और तुर्किए के झंडे को लेकर हमेशा चर्चा होती है. दोनों देशों का झंडा एक जैसा दिखता है, लेकिन इनमें काफी अंतर भी है.

पाकिस्तान और तुर्किए के झंडे में सबसे पहला अंतर है रंग. पाक का झंडा हरे रंग का है. वहीं, तुर्किए का झंडा लाल रंग का है.

पाकिस्तान के झंडे में अर्धचंद्र और तारा बीच में बना हुआ है. तो वहीं तुर्किए के झंडे में अर्धचंद्र और तारा बाईं तरफ बना है.

पाक के झंडे में सफेद रंग की पट्टी है, वहीं, तुर्किए का झंडा लाल रंग का है. तुर्किए झंडे का रंग ओटोमन साम्राज्य के बैनर के शाही मानक रंग से अपनाया गया था, वहीं पाक झंडे का रंग इस्लाम पर आधारित है. 

दोनों झंडों पर बने अर्धचंद्र और तारा ओटोमन साम्राज्य से लिए गए हैं. जिसमें अर्धचंद्र प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है और तारा इस्लाम और उसके पांच स्तंभों का प्रतिनिधित्व करता है.