अब Instagram प्रोफाइल होगी म्यूजिकल, आ गया कमाल का फीचर

इंस्टाग्राम का फ्रेम स्टिकर पहले से बने डिजाइन पर काम करता है. इससे आप अपनी तस्वीर व वीडियो को और आकर्षक बनाकर इंस्टा स्टोरी लगा सकते हैं. 

ये फीचर्स यूजर्स के लिए मजेदार साबित हो सकता है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को भी मजेदार बना सकता है. 

इस फीचर से आपका Instagram प्रोफाइल भी अपना खुद का गाना रख सकता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में गाना जोड़ने के लिए यूजर्स को "Edit Profile" पर जाना होगा. यहां आप अपनी पसंद का गाना सिलेक्ट कर सकते हैं. 

यहां गाने का खास पोर्शन चुनें. यूजर्स इंस्टाग्राम की लाइसेंस प्राप्त म्यूजिक लाइब्रेरी से कोई गाना चुन सकते हैं. 30 सेकंड का गाना डिस्प्ले हो सकता है.

आपका चुना हुआ गाना तब तक आपके प्रोफाइल पर रहेगा जब तक आप इसे हटा या बदल नहीं देते.

पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर इस फीचर को लॉन्च करने के लिए Instagram के साथ पार्टनरशिप कर रही हैं. 

वह इसे अपने नए गाने "टेस्ट" का प्रीव्यू दिखाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, जो पहले ही जारी हो चुका है. हालांकि, आप अभी भी कारपेंटर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नए गाने का 30 सेकंड का क्लिप सुन सकते हैं.  

इंस्टाग्राम सबरीना कारपेंटर के आने वाले एल्बम - Short n' Sweet के आसपास थीम वाले छिपे हुए फीचर्स भी पेश कर रहा है, जिसमें टेम्परेरी नोट्स मैसेज के लिए स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं.