Instagram Down: दुनियाभर के यूजर्स हुए बैचेन, डाउन हो गया इंस्टाग्राम

Instagram Down: इंस्टाग्राम के ठप होने से लग रहा है कि दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी में हैं. इन देशों में भारत भी शामिल है. इसकी शिकायत लोग X पर कर रहे हैं. 

इसके साथ ही Downdetector जैसी वेबसाइट पर भी लोग परेशानियों की रिपोर्ट कर रहे हैं. हर तरफ से इंस्टाग्राम के बंद होने की खबरें आ रही हैं.

Downdetector के अनुसार लगभग 21% यूजर्स ने बताया है कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है. 

तकरीबन 69% लोगों ने लॉग इन करने में परेशानी बताई है और बाकी लोगों ने ‘server connection issues’ की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रिपोर्ट के अनुसार, यह परेशानी कल देर रात शुरू हुई थी और यूजर्स को अभी भी इंस्टाग्राम के साथ परेशानी हो रही है.

हमने जब चेक किया तो शुरुआत में इंस्टाग्राम पर फीड आने में परेशानी आई, लेकिन कुछ देर बाद यह ऐप ठीक से चल रहा था.

इस महीने के शुरुआत में दुनियाभर के लाखों लोगों को इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की कई सर्विस में परेशानी हुई थी.

इसके बाद मेटा ने भी इस बाबत जानकारी दी. बताया कि 'हमें पता चला है कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है.

मेटा ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं.' अब इसी महीने दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन की खबर आई है.