Quiz Time: किस जानवर को आता है सबसे अधिक गुस्सा?
आइए आपको बताते हैं किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
दरअसल, जंगली भेड़िया ऐसा जानवर है, जिसको सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
हालांकि, ये एक कुत्ते का ही रूप है, लेकिन ये अपने से बड़े जानवरों को डरा देता है.
भेड़िया दुनिया का इकलौता ऐसा जानवर है, जिसे पाला नहीं जा सकता.
भेड़िया कैनिडाए पशु परिवार का सबसे बड़े शरीर वाला ही मेंबर है.
भेड़िया अपने इलाके में टॉप का शिकारी होता है. इंसानों और शेरों को छोड़ दें, तो इन्हें किसी और से चुनौती नहीं मिलती.
कहते हैं कि अगर कोई इनके बच्चों को उठा लाए, तो ये पूरे इलाके को ही तबाह कर देते हैं.