Quiz Time: आखिर कौन सी खाने वाली चीज को रख सकते हैं हजारों साल, नहीं होती खराब?

आइए आपको बताते हैं आखिर खाने की वो कौन सी चीज है, जिसे हजारों साल तक रखा जाए, तो खराब नहीं होती.

जब से दुनिया में वेट लॉस की थ्योरी आई है शहद फेमस हो गया है.

अगर शहद को सही ढंग से एक कांच के जार में बंद करके रखा जाए, तो वह कई साल तक खराब नहीं होगा.

कहते हैं कि सही ढंग से शहद रखें, तो ये हजारों साल तक खराब नहीं होगा. आइए बताते हैं शहद से जुड़े फैक्ट्स.

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे पुराना शहद तकरीबन 5500 साल पुराना है.

शहद कभी खराब नहीं होता. इसलिए इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है.

खराब न होने के कारण शहद को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

आपको बता दें कि शहद को किसी बंद कमरे में भी बिना खोले, कई साल स्टोर करके रख सकते हैं.