Quiz Time: भारत की पहली महिला IAS ऑफिसर कौन थीं?

क्या आपको पता है भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थीं. आइए आपको बताते है.

आपको बता दें कि आजाद भारत की पहली महिला आईएएस अफसर अन्ना राजम मल्होत्रा थीं.

अन्ना राजम मल्होत्रा 1951 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुईं.

आईएएस जैसी जटिल परीक्षा को पास कर वह देश की पहली महिला अफसर बन गईं. 

अन्ना राजम मल्होत्रा ने परीक्षा पास करने के बाद मद्रास कैडर से ट्रेनिंग ली. 

अन्ना राजम मल्होत्रा ने अपने सेवा काल में भारत के दो प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया.

दरअसल, अन्ना राजम ने अपने सेवा काल में पीएम के अलावा सात मुख्यमंत्रियों के साथ भी काम किया.