International News: क्या सगे भाई-बहन कर सकते हैं शादी, पाक के निकाह पर बवाल?

पाकिस्तान के पंजाब में एक परिवार ने 6 सगे भाइयों ने 7 सगी बहनों से निकाह कर लिया. सबकी शादी एक साथ होने से खर्च भी बहुत कम आया.

पाकिस्तान का ये निकाह सोशल मीडिया और मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है.

इस बीच ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या सगी बहन से सगे भाई की शादी हो सकती है. आइए हम आपको बताते हैं.

भारी दहेज के जमाने में इन भाइयों ने किसी भी तरह की डिमांड नहीं की और सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये में 6 शादी कर ली. 

मामले में बड़े भाई ने बताया कि हम समाज को ये बताना चाहते हैं कि शादियों पर गैर जरूरी खर्च न किया जाए.

आर्थिक तंगी के चलते लोग शादियां नहीं कर पाते, वह भी आसानी से इस रस्म को अदा कर सकते हैं.

दरअसल, खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सवाल उठा कि क्या ऐसे सगी बहनों से सगा भाई शादी कर सकते हैं? तब जवाब मिला 'हां'.

इस्लाम में ऐसी शादी जायज है. एक से ज्यादा शादी भी जायज़ है, लेकिन एक ही शख्स सगी बहनों से निकाह नहीं कर सकता है. इस्लाम में इस चीज की सख्त मनाही है. 

इस्लामिक वेबसाइट्स के अनुसार सगे भाई सगे बहनों से शादी कर सकते हैं, लेकिन एक शख्स दो सगी बहनों से शादी नहीं कर सकता है.