Donald Trump के वो 5 बड़े फैसले, जिसकी दुनियाभर में हो रही चर्चा, आप भी पढ़िए
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है. राष्ट्रपति बनने के साथ ही ट्रंप ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने फैसले पर मुहर लगा दी.
डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से खुद को अलग कर लिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकालने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिकता कानून से जुड़ा एक फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अमेरिका में जन्मजात नागरिकता ख़त्म करने का आदेश दिया गया है.
मतलब कि अब जिन लोगों के पास अमेरिकी नागरिकता के लीगल डॉक्यूमेंट नहीं हैं और इस दौरान वो अमेरिका में अपने बच्चे को जन्म देते हैं तो उन बच्चों को स्वतः अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला लिया है अमेरिका अब ड्रग तस्करों को भी आतंकियों का दर्जा देगा.