International News: ग्लोबल ट्रेड में बढ़ेगी भारत की हिस्सेदारी, चीन और अमेरिका भी होंगे भारत पर निर्भर
भारत के एक्सपोर्ट में अब केले, घी, फर्नीचर, ऑफिस स्टेशनरी और सोलर पीवी मॉड्यूल जैसे नए उत्पादों की भी अच्छी मांग बढ़ रही है.
दवाइयां, जेम्स, इंजीनियरिंग के सामान, ज्वैलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ट्रेडीशनल एक्सपोर्ट सेक्टर भी भारत पहले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
इतना ही नहीं भारत सरकार नए बाजारों की तलाश में है, ताकि भारत का ग्लोबल ट्रेड में और भी ज्यादा हिस्सा हो सके.
इंडिया से अब सिर्फ केले, घी ही नहीं फर्नीचर, ऑफिस का सामान और सोलर पैनल जैसे नए सामान भी दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं.
भारत का दुनिया के कुल एक्सपोर्ट में सिर्फ 2.5 प्रतिशत हिस्सा है. सरकार का लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर 4-5 प्रतिशत करना है.
ऐसे में सरकार ने कुछ देशों को चुना है. जैसे-संयुक्त राज्य अमेरिका, मलेशिया, कनाडा, रूस, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, चीन, इंडोनेशिया, जापान, इटली, बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम.
वित्त वर्ष 2024-25 में माल और सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य 800 बिलियन डॉलर रखा गया है. सरकार का लक्ष्य इन चुनौतियों का सामना करते हुए निर्यात को बढ़ावा देना है.
भारत 20 प्रमुख कृषि उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है, जिसमें केले को प्राथमिकता दी जा रही है क्योंकि इसका वर्तमान वैश्विक बाजार हिस्सा कम है.
इसके अलावा इसमें तरबूज, अमरूद, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, भिंडी, लहसुन, प्याज समेत कई उत्पाद इसमें शामिल हैं.