पहले धमकी, फिर निमंत्रण, क्या ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे चीनी राष्ट्रपति?

20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नए कार्यकाल के लिए शपथ लेने वाले हैं.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं.

अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी निमंत्रण भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने वंबर महीने की शुरुआत में ही शी जिनपिंग को निमंत्रण भेजा था.

हालांकि, अभी तक ऐसी खबर सामने नहीं आई है कि शी जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं.

वहीं, हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ में बढ़ोत्तरी की चेतावनी दी थी.

जिसमें कहा गया कि अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक की चीनी मूल की कंपनी बाइटडांस के लिए 19 जनवरी की समयसीमा निर्धारित की है.

कंपनी से कहा गया कि या तो वह अपने सोशल मीडिया ऐप को बेच दे या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार रहे.

इस मामले को लेकर वॉशिंगटन में चीनी दूतावार के प्रवक्ता ने तत्काल टिप्पणी करने से इनकार किया है.