राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं Donald Trump, चीन को लेकर ये है प्लान

20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं.

ताजपोशी के बाद डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने अपने सलाहकारों के साथ भारत की संभावित यात्रा के बारे में चर्चा की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप चीन की भी यात्रा कर सकते हैं.

अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट वीमेन मेलानिया और बेटे बैरोन के साथ वाशिंगटन डीसी के डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

बता दें कि अपने चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी,जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.

ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ बेहतर संबंध करने के लिए चीन की यात्रा कर सकते हैं.

रिपोर्ट में ये भी दावा किया है कि ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में सलाहकारों से भी बात की है.

ये यात्रा कथित तौर पर अप्रैल की शुरुआत में या इस साल के अंत में हो सकती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल व्हाइट हाउस में बैठक के लिए डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को आमंत्रित करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है.