करोड़ों की सैलरी, व्हाइट हाउस; राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump को मिलेंगी ये सुविधाएं

आज डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के प्रेसिडेंट को दुनिया से सबसे पावरफुल नेता में गिना जाता है.

करोड़ों की सैलरी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति को खास सुविधाएं भी दी जाती हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल $400,000 (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है.

सैलरी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को कई भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं. जैसे कि $50,000 (लगभग 42 लाख रुपये) का खर्चा भत्ता.

$100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) की टैक्स-फ्री यात्रा भत्ता. $19,000 (लगभग 16 लाख रुपये) का मनोरंजन भत्ता.

इन सभी को मिलाकर राष्ट्रपति को हर साल लगभग $569,000 (लगभग 4.78 करोड़ रुपये) की कुल रकम मिलती है.

वहीं,खर्चा भत्ते में से बची हुई राशि को सरकारी खजाने में जमा करना होता है.

राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में रहने की मुफ्त सुविधा मिलती है. इसके अलावा वे लिमोज़ीन 'द बीस्ट', हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' और हवाई जहाज 'एयर फोर्स वन' जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल करते हैं.

हर नए राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस की सजावट के लिए भी $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) दिए जाते हैं.