International News: अमेरिकी सेना में मौजूद ट्रांसजेंडरों पर Donald Trump का बड़ा प्रहार!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यभार संभालने से पहले ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

जनवरी 2025 में शपथग्रहण समारोह होते ही डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा फैसला ले सकते हैं.

द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ट्रांसजेंडर सैनिकों को को हटाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप के इस आदेश के बाद अमेरिकी सेना में मौजूद करीब 15,000 ट्रांसजेंडरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 जनवरी 2025 को अपना पदभार संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ये आदेश जारी कर सकते हैं.

जिसके बाद ट्रांसजेंडर सैनिकों को मेडिकल आधार पर निकाल दिया जाएगा.

सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि इन लोगों को ऐसे समय में बाहर किया जाएगा जब सेना पर्याप्त लोगों की भर्ती नहीं कर सकती है.

इस फैसले से प्रभावित होने वालों में कई तो बहुत ही सीनियर पोस्ट पर हैं.

हालांकि, ट्रंप का ये आदेश व्यापक और विवादास्पद हो सकता है.