Trump के शपथग्रहण समारोह से वायरल हुईं उनकी पोती काई की तस्वीरें, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से उनकी सबसे बड़ी पोती और गोल्फ की शौकीन खिलाड़ी काई मैडिसन ट्रंप की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर दादा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए काई ने लिखा, 'बड़ा दिन'.
काई इस दौरान शैंपेन सिल्वर गाउन में नजर आईं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
17 वर्षीय काई ने हील्स, क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड डेंटी चेन, मैचिंग इयररिंग्स और स्टाइलिश ब्रेसलेट वॉच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के पांच बच्चे और 10 पोते-पोतियां हैं. उनकी सबसे बड़ी पोती काई ट्रम्प हैं.
काई पिछले साल विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में मंच पर अपनी राजनीतिक शुरुआत करने के बाद से ही दुनियाभर में चर्चा का विषय रही हैं.
काई ने अपने भाषण में कहा था,'मेरे लिए वह एक सामान्य दादाजी हैं. जब हमारे माता-पिता नहीं देखते हैं, तो वह हमें कैंडी और सोडा देते हैं.
वह हमेशा जानना चाहते हैं कि हम स्कूल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. काई ने आगे कहा था,'बहुत से लोगों ने मेरे दादाजी को बहुत परेशान किया है और वह अभी भी खड़े हैं.'
काई डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वैनेसा ट्रंप की बेटी हैं, जिनका साल 2018 में तलाक हो गया था.