HMPV के कहर के बीच Bird Flue ने दी दस्तक, अमेरिका में दर्ज की गई पहली इंसानी मौत
चीन के खतरनाक वायरस HMPV ने दुनियाभर में हड़कंप मचाया हुआ है. इसी बीच अमेरिका में बर्डफ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है.
लुइसियाना के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूएस में बर्ड फ्लू से पहली मौत की पुष्टि की गई है.
मरीज की उम्र 65 साल से ज्यादा थी और उसे कई गंभीर बीमारियां भी थी.
लुइसियाना के मेडिकल डिपार्टमेंट ने बयान जारी कर कहा
'लुइसियाना और अमेरिका में हाइली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (HPAI), या एच5एन1 के पहले इंसानी मामले के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई है.'
मरीज को उसके घर के पीछे पाले गाए जंगली पक्षियों के झुंड के संपर्क में आने के बाद H5N1 हुआ.
जो लोग पक्षियों, मुर्गियों या गायों के संपर्क में आते हैं, उन्हें इसका ज्यादा खतरा है.
अमेरिका में बर्ड फ्लू के कुल 66 इंसानी मामले सामने आए हैं.
अमेरिका में 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं.
जिसमें कैलिफोर्निया, कोलोराडो, आयोवा, लुइसियाना, मिशिगन, ओरेगन, मिसौरी, वाशिंगटन, विस्कॉन्सिन और टेक्सास शामिल है.