नया साल Indian Economy के लिए खराब! IMF ने जताई आशंका  

IMF की एमडी क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि स्थिर वैश्‍व‍िक वृद्धि के बावजूद साल 2025 में इंड‍ियन इकोनॉमी के 'थोड़ा कमजोर' रहने की आशंका है.

जॉर्जीवा ने कहा, 'उन्हें इस साल दुनिया में मुख्य रूप से अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर काफी अनिश्‍च‍ितता नजर आने की संभावना दिख रही है.'

उन्होंने अपनी सालाना मीडिया गोलमेज मीट‍िंग में कहा कि साल 2025 में ग्‍लोबल ग्रोथ स्थिर रहने की संभावना है लेकिन इसमें क्षेत्रीय भिन्नताएं देखने को मिलेंगी.

जॉर्जीवा ने पिछले कुछ सालों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख इकोनॉमी में शुमार इंड‍ियन इकोनॉमी के 2025 में थोड़ा कमजोर होने की आशंका जताई.

हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्‍यादा नहीं बताया. ग्‍लोबल इकोनॉम‍िक आउटलुक पर आने वाली रिपोर्ट में इस बारे में ज्‍यादा जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने कहा, 'अमेरिका हमारी अपेक्षा से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, यूरोपीय संघ कुछ हद तक रुका हुआ है और भारत थोड़ा कमजोर है.'

IMF की प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह अनिश्चितता वास्तव में वैश्विक स्तर पर उच्च दीर्घकालिक ब्याज दरों के माध्यम से व्यक्त की जाती है.