International News: मौलाना की फांसी के बाद टूट गए रिश्ते, 2 ताकतवर मुल्कों ने बढ़ाया 8 साल बाद दोस्ती का हाथ

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ईरान और सऊदी के बीच कई मुद्दों को लेकर बैठक हुई.  

ईरानी जस्टिस मिनिस्टर अमीन-होसैन रहीमी ने तेहरान में सऊदी राजदूत अब्दुल्ला बिन सऊद अल-अंजी के साथ बैठक की. 

इस दौरान ज्यूडिशियल और कानूनी क्षेत्रों में बाइलेट्रल रिलेशन्स का विस्तार करने की कसम खाई गई.

रहीमी ने रविवार को साल 2023 से दोनों मुल्क के बीच दोस्ताना संबंध की बहाली पर संतोष जताया.

रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने सभी पड़ोसी मुल्कों से मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने की ईरानी सरकार की सैद्धांतिक नीति का जिक्र किया.

इतना ही नहीं कल्चरल, इकोनॉमी और सियासी इलाकों में ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को और बढ़ाने का आह्वान किया.

दरअसल, बुधवार को ईरान ने सऊदी अरब के ईस्टर्न प्रोविंस में ड्रग तस्करी के इल्जामों में दोषी ठहराए गए 6 ईरानी नागरिकों की फांसी का विरोध करने के लिए अल-अंजी को तलब किया..................

ईरान और सऊदी अरब ने औपचारिक रूप से अप्रैल 2023 में तत्काल प्रभाव से डिप्लोमेटि रिलेशन्स को फिर से शुरू करने का ऐलान किया.  

सऊदी अरब ने ईरान में सऊदी डिप्लोमेटिक मिशंस पर हमलों के जवाब में 2016 में ईरान रिश्ते तोड़ लिए थे. ये हमले सऊदी द्वारा शिया मौलवी को फांसी देने के बाद किए गए थे.