अमेरिका और इजरायल की चिंता बढ़ाएगा 'सोता हुआ ज्वालामुखी', क्या है ईरान की मिसाइल सिटी?

विश्व में चल रहे संघर्ष के बीच ईरान ने दुनिया को अपना 'सोता हुआ ज्वालामुखी' दिखाया है.

मिडिल ईस्ट में संघर्ष के बीच ईरान का ये कदम क्या अमेरिका और इजरायल की चिंता बढ़ाएगा या उकसाने का काम करेगा.

दरअसल, ईरान का इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स दुनिया के सामने अपनी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी लाया.

इस अंडरग्राउंड बेस में क्रूज मिसाइलें हैं. इसलिए इसे मिसाइल सिटी भी कहा जाता है. ईरानी ब्रिगेडियर जनरल ने इसे सोता हुआ ज्वालामुखी बताया है.

ईरानी टीवी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजीदेह अंडरग्राउंड बेस का दौरा करते हुए दिख रहे हैं. 

वहीं एक कार्यक्रम में ईरान के कमांडर मेजर जनरल ने बताया कि आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स नई स्पेशल मिसाइलों को विकासित कर रहा है.

ईरानी मीडिया का दावा है कि अक्टूबर और अप्रैल में ईरान ने इसी अंडग्राउंड मिसाइल बेस का इस्तेमाल करते हुए इजरायल के खिलाफ बड़े हमलों को अंजाम दिया था. 

वहीं, हाल ही में ईरानी जनरल अली मोहम्मद नाईनी ने इसी महीने नए युद्ध अभ्यास को आयोजित करने की चेतावनी दी थी. 

इसमें मिसाइलों को इकट्ठा करने वाले भूमिगत शहर और दक्षिण में जहाजों को जुटाने वाली एक अन्य फैसिलिटी समेत मिसाइल और ड्रोन सिटी के बारे में जानकारी मिलेगी.