International News: जाते-जाते बवाल काट गए Joe Biden, बढ़ जाएंगी पुतिन की मुश्किलें?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ दिन पहले रूस को बड़ा झटका दिया है.
अमेरिका ने रूस पर नए ऊर्जा प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका ने रूस पर इसलिए प्रतिबंध लगाएं हैं, ताकि यूक्रेन को स्वतंत्रत रहने और रूस के जंग में मदद मिले.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने से 10 दिन पहले बाइडेन ने शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को उन सभी संस्थाओं और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए.
आपको बता दें कि ये ऊर्जा गैस के निर्यात में रूस की मदद करती हैं. अमेरिका की इस कार्रवाई में दो भारत की कंपनियां शामिल हैं.
प्रतिबंध की सूची को लेकर कहा गया है कि 'स्काईहार्ट मैनेजमेंट सर्विसेज' और 'एविजन मैनेजमेंट सर्विसेज' नाम की 2 भारतीय कंपनियों पर पाबंदी लगाई गई है.
प्रतिबंध को लेकर बाइडेन ने कहा,' ये प्रतिबंध इसलिए लगाए हैं क्योंकि इनका रूसी अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा प्रभाव पड़ेगा. इससे पुतिन के लिए जंग लड़ना और भी मुश्किल हो जाएगा.'
बाइडेन ने कहा कि हो सकता है कि गैस की कीमतें 0.03 से 0.04 अमेरिकी डॉलर प्रति गैलन तक बढ़ जाएं, लेकिन इससे रूस की जंग लड़ने की क्षमता पर गहरा असर पड़ेगा.
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,' मेरा मानना है कि पुतिन इस वक्त मुश्किल भरी स्थिति में हैं. ये वास्तव में जरूरी है कि उन्हें भयानक काम करने का कोई मौका न मिले, जो वह लगातार कर रहे हैं.