International News: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए माइक जॉनसन 

रिपब्लिकन पार्टी नेता व सांसद माइक जॉनसन शुक्रवार को 3 मतों के दोबारा मामूली अंतर से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए. 

रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219 सीट हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं. 

लुइसियाना के चौथे 'कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट' का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को 218 वोट मिले, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वासमत प्राप्त करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई. माइक एक बेहतरीन स्पीकर होंगे जिससे हमारे देश को लाभ होगा.'

जॉनसन ने चुनाव जीतने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है. यह हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण समय है.'