Pakistan में आर्थिक तंगी की तगड़ी मार, पाक सैनिकों की पेंशन बंद 

पाकिस्तान लगातार आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहा है. गरीबी और कर्जे का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

कंगाल पाकिस्तान ने पेंशन के बढ़ते बिल को कम करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सशस्त्र बल कर्मियों के पेंशन लाभ में भारी कटौती की है.

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की मानें, तो वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक से अधिक पेंशन बंद करने के संबंध में तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं.

इनमें पहली बार मिलने वाली पेंशन में कटौती की गई है. साथ में भविष्य में पेंशन में वृद्धि निर्धारित करने वाले आधार में भी बदलाव किया गया है.

खबर में कहा गया है कि ऋण चुकाने, रक्षा और विकास के बाद पेंशन बजट में चौथा सबसे बड़ा व्यय है.

पाक वित्त मंत्रालय के अनुसार वेतन और पेंशन आयोग 2020 की सिफारिशों पर, 'यह निर्णय लिया गया है. कई व्यक्ति एक से अधिक पेंशन के हकदार हैं, उसे एक विकल्प चुनना होगा.' 

पाक में यह बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी हो गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के रिपोर्ट की मानें, तो पेंशनभोगी को अंतिम वेतन के आधार पर पेंशन लेने के बजाय पिछले 2 वर्षों के औसत वेतन के आधार पर पेंशन मिलेगी.

पाक वित्त मंत्रालय ने कहा कि कई पेंशन पर सभी मौजूदा निर्देशों को तत्काल प्रभाव से संशोधित किया जाना चाहिए. 

ये बदलाव उन लोगों पर लागू नहीं होंगे जो पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां कई पेंशन का भुगतान किया जाता है.

ये बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होंगे और सेवानिवृत्त सिविल और सैन्य कर्मियों दोनों पर लागू होंगे.

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पेंशन नियमों में बदलाव पूर्व PM इमरान खान की सरकार द्वारा 2020 में गठित आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया गया है.