रूस ने बना ली कैंसर की वैक्सीन! सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क होगी उपलब्ध
आज के दौर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी काफी आम हो गई है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इस बीमारी से अपनी जंग हार जाते हैं.
लेकिन इसी बीच रूस ने एक ऐसा दावा किया है, जिससे दुनियाभर को राहत मिली है.
दरअसल, रूस ने दावा किया है कि उसने एक कैंसर वैक्सीन बना ली है और ये हर किसी के निःशुल्क उपलब्ध होगी.
16 दिसंबर को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा.
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने इस वैक्सीन की जानकारी रूसी रेडियो चैनल पर दी है.
मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने टीएएसएस को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है.
यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी को दिया जा सकता है.
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय समेत रूसी राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान रेडियोलॉजिकल केंद्र और गामालेया राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने घोषणा की पुष्टि की और स्पष्ट किया कि टीका कैसे काम करता है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टीका किस कैंसर का इलाज करेगा, यह कितना प्रभावी है या यहां तक कि टीके को क्या कहा जाएगा.