International News: यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी पत्रकारों की कार को बनाया निशाना, 1 की मौत, 4 घायल 

यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी पत्रकारों की कार को निशाना बनाया है. इस हमले में एक रूसी जर्नलिस्‍ट की जान चली गई है. 

रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक युद्ध संवाददाता की मौत हो गई और चार अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए. 

आपको बता दें कि ये घटना तब हुई, जब यूक्रेनी ड्रोन ने पत्रकारों को ले जा रही कार पर अचानक हमला कर किया.

रिपोर्ट में अनुसार इस हमले में रूसी समाचार पत्र इजवेस्टिया के स्ट्रिंगर अलेक्जेंडर मार्टेम्यानोव की मौत हो गई.

घायल एक संवाददाता मैक्सिम रोमानेंको ने कहा, "गोरलोव्का में गोलाबारी के बाद की स्थिति को फिल्माने के बाद, हम डोनेट्स्क लौट रहे थे. 

इसी दौरान जब हमारी कार राजमार्ग पर थी, तभी एक कामिकेज़ ड्रोन ने कार पर हमला कर दिया."

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि रूसी पत्रकारों के खिलाफ किए गए हमलों के लिए यूक्रेन को उचित और अपरिहार्य दंड दिया जाएगा.