बड़े पैमाने पर भारत से गाय का गोबर खरीद रहे ये देश, जानिए वजह
भारत में गाय के गोबर को काफी पवित्र माना जाता है. केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गाय के गोबर के अनेक फायदे हैं.
अब दुनिया भी गाय के गोबर के फायदे समझ रही है. कई देशों में गाय के गोबर का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है.
तेल और गैस के भंडार वाले कुवैत और अरब देश भारत से अच्छी खासी कीमत अदा करके गोबर खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
दरअसल, इन देशों के कृषि वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में ये पाया कि गाय के गोबर को पाउडर के रूप में प्रयोग करने से खजूर की फसल अच्छे से बढ़ती है.
खजूर की फसल में गोबर के पाउडर का इस्तेमाल करने से फल का आकार बड़ा हुआ और उत्पादन में भी खासी बढ़ोतरी हुई.
इसी वजह से ये देश अपने खजूर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भारत से गोबर आयात करते हैं.
कुछ समय पहले कुवैत ने भारत को 192 मीट्रिक टन गोबर का ऑर्डर दिया था. भारत 30 से 50 रुपए किलो दाम में गोबर निर्यात कर रहा है.
ऐसे में गोबर की बढ़ती मांग पर कीमतों में भी और बढ़ोतरी होगी.