इस देश में टाइगर की हड्डियों से बनती है वाइन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

दुनियाभर में लोग अपने-अपने स्वार्थ के लिए जानवरों की खाल, मांस आदि का इस्तेमाल करते हैं. जिसके लिए जानवरों को मारा जाता है.

अफ्रीकी देशों में जानवरों से जुड़ी चीजों की अधिक डिमांड होती है. वहीं, एक ऐसा देश भी है टाइगर की हड्डियों से वाइन बनाता है. इंटरनेशनल टाइगर डे पर आइए जानते हैं उस देश का नाम...

चीन और ताइवान अपने अजीबोगरीब खान-पान के लिए जाने जाते हैं. चीन तो हमेशा से जानवरों से दवाई बनाने के लिए जाना जाता है.

जिन जानवरों की आम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते, उन्हें चीन के लिए चाव से खाते हैं. चीन टाइगर की हड्डियों से वाइन बनाता है, जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है.

इसके लिए टाइगर पार्क्स में टाइगरों को तंग बाड़ों में रखा जाता है और उन्हें काफी कम खाना दिया जाता है. उन्हें भूखे मारकर उनकी हड्डियों का इस्तेमाल वाइन बनाने में किया जाता है.

एक बोतल वाइन के लिए लोग मोटी रकम देने को तैयार हैं. चीन में इस वाइन को हेल्थ टॉनिक बताकर टाइगर शेप की बॉटल में बेचा जाता है.

सबसे हैरान कर देने वाली बात ये हैं कि लोग इसकी एक बोतल खरीदने के लिए 400 पाउंड यानि करीब 26 हजार रूपये देने को तैयार हैं.

ऐसा माना जाता है कि टाइगर लाइन लोगों को मजबूत बनाती है. इसके अलावा ये सेक्सुअल पावर को भी बढ़ाने में मदद करती है.

इसे पीने से सभी पुराने दर्द से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा बाघ की हड्डियों से एक और दवाई बनाई जाती है, जिसका इस्तेमाल गठिया के इलाज में किया जाता है.