Israel और Hamas के युद्ध के बीच क्यों चिंतित हुए बेंजामिन नेतन्याहू, क्या मोसाद बचा पाएगी जान?

इजरायल और हमास की जंग में इजरायल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है. दूसरी तरफ हमास इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ रहा है.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए बात की है. 

आपको बता दें कि ये जानकारी नेतन्याहू कार्यालय ने दी है. बेंजामिन नेतन्याहू हमास की शर्त को माने बगैर बंधकों को छुड़ाना तो चाहते हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया, शिन बेट सुरक्षा प्रमुख रोनेन बार और सेना के बंधक मामलों के समन्वयक नित्ज़न एलोन सहित एक उच्च स्तरीय इजरायली प्रतिनिधिमंडल रविवार को दोहा पहुंचा. 

इजरायल और फिलिस्तीनी अफसरों ने बातचीत के आगे बढ़ने के बारे में बताया. इसको लेकर काफी कम जानकारी सामने आई है.

इजरायली चैनल ने अफसरों के हवाले से बताया कि चर्चाएं सकारात्मक थीं. अगले कुछ दिनों में कामयाबी मिलने की उम्मीद है.

दरअसल, हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराल के 250 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास ने इसी दिन इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों का कत्ल कर दिया था. 

इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया और 45,000 लोगों को मार दिया.