इसी महीने शुरू होगा IPL 2025, यहां जानें डेट से लेकर वेन्यू तक की हर अपडेट
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, अब खबरे हैं कि IPL 2025 टूर्नामेंट का आयोजन 15 मई से वापस शुरू हो सकता है.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि आज महत्वपूर्ण मीटिंग होगी जिसमें वेन्यू समेत सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा.
टूर्नामेंट को स्थगित करने का बड़ा कारण विदेशी प्लेयर्स थे. क्योंकि वो तनाव की स्थिति में यहां नहीं रुकना चाहते थे.
हालांकि, अब दोनों देशों के बीच तनाव कम हो गया है और प्लेयर्स को ये जानकारी दे दी गई है कि टूर्नामेंट जल्द शुरू हो सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट कोडस्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल गुरुवार 15 मई से वापस शुरू हो सकता है, इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को दे दी गई है.
इसको लेकर आज BCCI की एक महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है, जिसमें ईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी स्थिति पर चर्चा करके अंतिम फैसला ले सकते हैं.
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "युद्ध विराम के नए घटनाक्रम के साथ, बीसीसीआई, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी आज स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बचे हुए मुकाबलों को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के चेपॉक और हैदराबाद के रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है.