ईरान में खूनी बारिश! लाल हो गई मिट्टी, बदला समंदर का रंग
आमतौर पर समुद्र का रंग नीला होता है, ईरान के होर्मुज द्वीप पर हुई भारी बारिश के बाद यहां का नजारा ही बदल गया.
द्वीप पर हुई बारिश की वजह से समुद्री किनारे पर खून की तरह लाल रंग चढ़ गया. जिसने भी यह नजारा देखा वो हैरान रह गया.
इस नजारे को पहली बार देखने पर ऐसा लगा मानो आसमान से खून की बारिश हुई हो.
बता दें कि होर्मुज द्वीप फारस की खाड़ी के पास और स्ट्रेट ऑफ होर्मुज के निकट स्थित है.
यह अपनी रंगीन भू-प्रकृति और अनोखी चट्टानों के लिए जाना जाता है. यहां की मिट्टी लोहे के ऑक्साइड से भरपूर हैं, खासतौर पर हीमेटाइट नाम के खनिज से.
हीमेटाइट एक प्राकृतिक लौह ऑक्साइड है. जब बारिश होती है तो पानी मिट्टी से होकर बहता है. और हीमेटाइट के कण समुद्र के किनारे पहुंचते हैं.
इससे समुद्र का पानी और रेत लाल रंग में रंग जाती है. स्थानीय लोग इस मिट्टी का इस्तेमाल पारंपरिक रंग बनाने में करते हैं.
बारिश के बाद लाल रंग का नजारा ऐसा लगता है जैसे कोई विशाल रंगीन कैनवास प्रकृति ने तैयार किया हो.
हालाकि समुद्र का यह रंग परिवर्तन केवल एक मौसमी घटना है, जो किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं होता है.