IRCTC का सर्वर दोबारा डाउन, वेबसाइट और ऐप दोनों हुए क्रैश
भारत की रेल टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC एक बार फिर डाउन हो गई है. रविवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों क्रैश हो गए.
इस दौरान लोग न टिकट बुकिंग कर पाए, न टिकट कैंसिलेशन कर पाए. तत्काल टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
IRCTC की तकनीकी समस्या को लेकर लोग X पर गुस्सा जता रहे हैं. खास बात ये है कि इस माह आईआरसीटीटी की वेबसाइट कई बार क्रैश हो चुकी है.
इससे पहले शनिवार को भी लोगों काफी परेशान हुए. बीते साल दिसंबर में भी आईआरसीटीटी यूजर्स का बुरा हाल रहा.
आपको बता दें कि दिसंबर 26, दिसंबर 31 को irctc की वेबसाइट में आउटेज की समस्या रही.
IRCTC की वेबसाइट में बीते कुछ समय से लगातार खामी आ रही है. पिछले महीने कई यूजर्स ने IRCTC के डाउन होने की शिकायत की थी.