फटाफट कर लें ये काम, वरना नहीं बुक कर पाएंगे ट्रेन का तत्काल टिकट
जब भी कोई लंबी दूरी की यात्रा तक करनी होती है, तो लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सुविधाजनक और आरामदायक होता है.
लेकिन ट्रेन में उन्हीं लोगों को सुविधा मिलती है, जो रिजर्वेशन करके सफर करते हैं. ये लोग जर्नी से पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं.
अब तो मिनटों में लोग घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर लेते हैं. वहीं, अचानक सफर करने के लिए तत्काल टिकट बुक करनी पड़ती है.
लेकिन भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियम में बदलाव किया है. 1 जुलाई से ये लोग तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. आइए जानते हैं...
IRCTC ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदल जाएंगे.
मेल के जरिए IRCTC ने ये जानकारी दी है कि 1 जुलाई से न सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट बल्कि मोबाइल ऐप के जरिए भी तत्काल टिकट बुक वही कर पाएंगे जिनका अकाउंट आधार ऑथेंटिकेटेड होगा.
ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि वो आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करें. ऑथेंटिकेशन पूरा करने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉग इन करें.
या फिर आप IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वेबसाइट या ऐप में लॉग इन करने के बाद माय अकाउंट के सेक्शन में जाएं.
यहां ऑथेंटिकेट यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. ऑथेंटिकेशन के लिए आपके आधार में आपके मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है.