सावधान! कहीं आपका फोन भी तो नहीं सुन रहा चुपचाप आपकी बातें, ऐसे करें पता
आपने अक्सर ये नोटिस किया होगा कि आप अपने दोस्तों से कोई कपड़ा या बाइक लेने की बात करते हैं और थोड़ी देर बाद उन्हीं चीजों के ऐड्स आपके फोन में दिखने लगते हैं.
ये काफी अजीब लगता है. इससे ऐसा महसूस होता है कि फोन हमारी हर बात सुन रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं...
दरअसल, हमारे फोन में Siri, Google Assistant या Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंट होते हैं, वो हर वक्त हमारी कमांड सुनने के लिए एक्टिव रहते हैं.
यानी कि आपका फोन हमेशा आपकी कमांड सुनने के लिए एक्टिव रहता है, ताकि वो आपका तुरंत जवाब दे सके.
लेकिन दिक्कत तब होती है, जब ये सिर्फ कमांड तक ही सीमित नहीं रहता है. बल्कि ये आपकी पर्सनल बातचीत तक पहुंच जाता है.
अगर आपको पता करना है कि फोन आपकी बातें सुन रहा है तो आप कोई ऐसी बात करें, जिससे आपका कोई वास्ता ना हो और इससे जुड़ा कुछ भी फोन पर सर्च मन करें.
ऐसे में अगर उससे जुड़े ऐड्स दिखने लगते हैं, तो आपका फोन आपकी हर बात सुन रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे रोक सकते हैं.
iPhone: सबसे पहले आईफोन के सेटिंग्स में जाएं. यहां Siri & Search ऑप्शन पर क्लिक करें. वहां Hey Siri और Press Side Button for Siri दोनों को बंद कर दें.
Android: सबसे पहले Google ऐप खोलें. फिर प्रोफाइल पर जाएं. फिर Settings में जाएं. फिर Google Assistant में General ऑप्शन पर क्लिक करें और Google Assistant को ऑफ कर दें.