Israel Hamas War: गाजा पर गरजा इजरायली फाइटर जेट, 72 घंटों में 94 हवाई हमले, 184 की मौत
इजरायल लगातार गाजा को निशाना बना रहा है. वहीं, हमास की तरफ से संचालित गाजा मीडिया कार्यालय ने गोलीबारी के आंकडे जारी किए हैं.
इजरायल ने बीते 72 घंटों में गाजा पट्टी में 94 हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में कुल 184 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, गाजा ने शहर के आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को मारना बेहद खतरनाक और क्रूरतापूर्ण बताया है.
न्यूज एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक हमले में कई नागरिक मारे कई बुरी तरह से घायल हो गए.
वहीं, क्षतिग्रस्त मलबे और ढांचे के कारण उन्हें अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सका.
गाजा में इजरायली हमला बीते 3 दिन में काफी हिंसक रूप ले चुका है.
दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से इजरायल बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है. .................