वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
वहीं, भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी कर अहम भूमिका अदा की है.
इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट चटकाए.
इन तीन विकेट के साथ ही बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय धरती पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि बुमराह WTC में भारत की धरती पर 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं.
बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घर पर कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए हैं.
जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है.
बुमराह ने 49 टेस्ट मैचों में कुल 222 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे हैं.