Good News: जेवर एयरपोर्ट पर जल्द होगा ट्रायल, रनवे पर उतारा जा सकता है बोइंग विमान
नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम तेजी से चल रहा है.
इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
जेवर एयरपोर्ट का लगभग 3,900 मीटर का पहला रनवे बनकर तैयार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार जल्द ही इसपर ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल के दौरान रनवे पर बोइंग विमान उतारा जा सकता है.
जानकारों की मानें, तो आगामी जून माह में रनवे पर ट्रायल उड़ान की तैयारी तेजी से चल रही है.
दरअसल, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से प्रतिदिन करीब 50 विमान उड़ान भरेंगे.
प्रथम चरण का निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा होने की संभावना है.
हाल ही में यमुना विकास प्राधिकरण ने लखनऊ में एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश की है.