संतान प्राप्ति के लिए जितिया व्रत के दिन करें ये विशेष उपाय, मिलेगी भगवान की कृपा
जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत हिन्दू माताएं संतान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए रखती है.
धार्मिक मत है कि जितिया व्रत करने से पुत्र तेजस्वी, ओजस्वी और दीर्घायु होता है.
इस साल 14 सितबर 2025 को जितिया का व्रत रखा जाएगा. इस दिन कुछ अचूक उपाय करने से संतान से जुड़ी मुश्किलें दूर होती है.
जितिया व्रत के दिन पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करना, उसकी परिक्रमा और वहां बैठकर कथा सुनने से संतान के सभी दुख दूर होते है.
इन दिन विवाहित महिलाओं को जीमूतवाहन की पूजा करनी चाहिए, इससे संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है.
वहीं, इस व्रत के पारण के बाद गरीबों, जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन और वस्त्रों का दान करने से पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.
जितिया व्रत के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा और अभिषेक का भी काफी महत्व होता है.