भारत के इन राज्यों में नशे की लत का तेजी से शिकार हो रहे बच्चे, आंकड़े सुन रह जाएंगे दंग
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने एक विवादित बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं और सर्वाधिक शराब पीती हैं. जिसके बाद सियासत गर्मा गई है.
ऐसे में आइए जानते हैं भारत के उन राज्यों के नाम, जहां बच्चे नशे की लत का तेजी से शिकार हो रहे हैं...
नशे के मामले में केरल की स्थिति बदत्तर हो चुकी है. केरल में ये समस्या इस कदर बढ़ रही कि यहां घरेलू कलह और भाई-बहनों के बीच यौन शोषण का मामला भी बढ़ रहा है.
2024 में केरल में 24,517 ड्रग्स के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पंजाब में ये संख्या 9734 थी.
ड्रग्स लेने वालों में डॉक्टर से लेकर स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं. लोग गांजा की बजाए सिंथेटिक ड्रग्स ले रहे हैं.
हैरान कर देने वाली बात ये है कि यहां ड्रग्स कैंडीज और आइसक्रीम के रूप में भी मिल रहा है.
समाज कल्याण एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने एम्स के नेशनल ड्रग्स डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर के जरिए सर्वे कराया था.
जिसके मुताबिक 17 साल से कम उम्र के करीब 20 लाख बच्चे गांजे की लत का शिकार हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बच्चों में नशे का चलन सबसे ज्यादा है.