जूही चावला का 58वां जन्मदिन: भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस ? जानें संपत्ति और शोहरत

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन जूही चावला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं.

इस खास मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री जूही चावला ने हिंदी सिनेमा में अपनी खूबसूरती से एक अलग पहचान बनाई है.

जूही चावला की कुल संपत्ति करीब 7790 करोड़ रूपये है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

जूही का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ. उनके पिता आईआरएस के एक अधिकारी थे.

जूही ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद वे मिस वर्ल्ड तक के पायदान तक पहुंची थीं.

इसके बाद उन्होंने अभिनय में किस्मत आजमाई और 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

उन्‍होंने 'कयामत से कयामत तक' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था.

इसके बाद अभिनेत्री ने प्रतिबंध, स्वर्ग, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के, डर और अंदाज जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

जूही एक अभिनेत्री होने के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन भी हैं.

उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर ‘ड्रीम्स अनलिमिटेड’ नाम का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया.