Karwachauth Special Sindoor: करवाचौथ पर महिलाएं लगाएं इस पेड़ से बना सिंदूर, जानिए क्यों है खास?

आज हम आपको एक ऐसे सिंदूर के बारे में बताने रहे हैं, जिसे लगाने मात्र से करवा माता प्रसन्न हो जाएंगी और अखंड सौभाग्यवती होने का फल मिलेगा.

आपको बता दें कि सिंदूर का पेड़ बहुत कम संख्या में पाया जाता है. ये बेदह सुंदर भी होता है.

खास बात ये है कि इसका पेड़ विशालकाय नहीं छोटा सा पेड़ होता है. इसकी पत्तियां बरगद की तरह होती हैं.  

इस पेड़ के फूल काफी सुंदर और सफेद रंग के होते हैं. वहीं, इसका फल गाढ़े लाल रंग का होता है. 

दरअसल, इसके फल के ऊपर रेशे होते हैं. इसके फल में बीज भी होता है.

इस फल से निकले बीज से सिंदूर बनाया जाता है.

जब इसका बीज कच्चा होता है, तो इसे रगड़ने पर बहुत सुंदर सी खुशबू आती है.

सिंदूर बनाने के लिए फल के अंदर के बीज को पहले अच्छी तरह सुखाया जाता है. इसके बाद पीसकर उसका पाउडर तैयार किया जाता है. 

इस तरह ये शानदार सा दिखने वाला फल महिलाओं के सुहाग की निशानी वाला सुगंधित सिंदूर बन जाता है. इसमें केमिकल नहीं होता है.

करवा चौथ जैसे तीज-त्यौहार के समय इस सिंदूर की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

एक तरफ बाजार में केमिकल युक्त सिंदूर मिलते हैं. ऐसे में इस खास पेड़ से भी शुद्ध सिंदूर प्राप्त किया जा सकता है.

ये पेड़ प्रकृति से लोगों के प्रेम को दिखाता है. मान्यता है कि इस सिंदूर व्यवसाय नहीं किया जाता. 

जब इस सिंदूर की लोग डिमांड करते हैं, तो इसे मुफ्त में ही वितरित किया जाता है. 

इस सिंदूर को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसे लगाने से अखंड सौभाग्यवती होने का फल प्राप्त होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)